-
Advertisement
अमेरिकी सूची में हिमाचल का Aakash, दी मार्स जनरेशन में पाया स्थान
शिमला। हिमाचल के आकाश गौतम (Aakash Gautam) को अमेरिकी (American organization) दी मार्स जनरेशन सूची में स्थान मिला है। दी मार्स जनरेशन (The Mars Generation) हर वर्ष स्टेम विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिक एवं गणित के क्षेत्र में दुनियाभर से 24 वर्ष की आयु से कम के 24 लोगों का चयन करती है जिन्होंने इन क्षेत्रों में बेहतरीन एवं उम्दा कार्य किए हैं। इसी सप्ताह जारी वर्ष 2020 की सूची में भारतवर्ष के तीन लोगों को इसमें स्थान मिला है, जिसमें से एक हिमाचल के युवा आकाश गौतम भी हैं। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) से संबंध रखने वाले आकाश गौतम वर्ष 2016 से अंतरिक्ष विज्ञान एवं एस्ट्रोनॉमी के प्रचार प्रसार के लिए प्लेनेट आकाश स्कूल,वेबसाइट, प्लेनेट आकाश नामक यूटूबर चैनल व अन्य कई ऑनलाइन माध्यम से कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Polythene का विकल्प बन कर उभरा बांस, किसानों को मिल रहा रोजगार
प्लेनेट आकाश स्कूल एक इंटरनेट आधारित एस्ट्रोनॉमी स्कूल है जो प्रति वर्ष 500 से ज़्यादा युवा बच्चों का पंजीयन करता है। वर्ष 2019 में आकाश ने नामक स्पेस मैगज़ीन की भी सह.संस्थापना की जो कि प्रति मास ऑनलाइन इश्यूज़ अंग्रेज़ी भाषा मे निकालती है। यह मैगज़ीन पिछले एक साल में कई विश्वप्रसिद्ध व ख्यात खगोल विज्ञानियों, खगोलविदों एवं अंतरिक्ष यात्रियों को भी फीचर कर चुकी है। भारतवर्ष की पहली स्वतंत्र स्पेस मैगज़ीन है यानी कि यह किसी भी सरकारी एवं अर्धसरकारी निकाय व संगठन से संबंधित नहीं है। साथ ही साथ आकाश एस्ट्रोनॉमी विषय से संबंधित दो बुक्स एस्ट्रोनॉमी दी अननोनय एवं हेलो! सोलर सिस्टम भी लिख चुके हैं। आकाश गौतम का जन्म शिमला (Shimla) में वर्ष 1998 में हुआ, और उसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई लक्कड़ बाज़ार से पूरी की। आकाश पेशे से एक आईटी प्रोफेशनल एवं सलाहकार हैं, और साथ ही वह अपने स्नातकोत्तर की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) से कर रहे हैं। वह अपनी तीसरी एस्ट्रोनॉमी बुक पर काम कर रहे हैं और साथ ही साथ रुचिबद्ध स्कूली बच्चों के लिए एस्ट्रोनॉमी कोर्स पर भी काम कर रहे हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel