-
Advertisement
आम आदमी पार्टी का पंजाब में चला जादू हिमाचल में कांग्रेस की बढ़ी चिंता
पंजाब विधानसभा चुनाव के आए नतीजों ने हिमाचल में कांग्रेस (Himachal Congress) की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पंजाब (Punjab) में जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत दिखाई है, वह आने वाले वक्त में हिमाचल में तीसरी ताकत की ओर इशारा कर रही है। हिमाचल में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में अभी तक सत्ता में आने के सपने संजोए बैठी कांग्रेस के लिए एक बड़ी रूकावट के तौर पर आम आदमी को अब देखा जा सकता है। पंजाब में जिस तरह आप ने विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन किया है, अब उसका अगला ठोर हिमाचल होगा, इसमें कोई शंका बाकी नहीं रह जाती है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का असर तो बीजेपी पर भी होगा, लेकिन सत्ता में बैठी बीजेपी से ज्यादा असर कांग्रेस को होना है।
यह भी पढ़ें:यूपी में बीजेपी और पंजाब में आप, उत्तराखंड और गोवा में भी आगे चल रही भगवा पार्टी ,सिद्धू का इस्तीफा
आम आदमी पार्टी (AAP) का निशाना होगा जो लोग पार्टी में अभी तक हाशिए पर पडे हुए हैं, उन्हें उठाना, उसके साथ-साथ युवा व नए चेहरों पर दांव खेलना। ऐसे में बीजेपी (BJP) के लिए भी चिंता ये होगी कि जो लोग पार्टी में अभी तक घुटन महसूस करते आ रहे हैं उन्हें एक राजनीतिक मंच का मिलना। हिमाचल की 68 सीटों पर नजर दौड़ाएं तो साफ पता चलता है कि दोनों ही दलों के ऐसे कई नेता है जो अपने लिए राजनीतिक जमीन की तलाश कर रहे हैं। इनके लिए आम आदमी पार्टी एक नया ठिकाना होगी। निश्चित तौर पर अब हिमाचल के राजनीतिक समीकरण बदलेंगे। अभी तक कांग्रेस यही सोचकर चल रही थी कि उसने चार उपचुनाव जीत कर बीजेपी को पटकनी दी है, लेकिन अब उसके लिए आम आदमी पार्टी एक बडा रोडा बनने की तैयारी में है। कुल मिलाकर पंजाब के नतीजों का सीधा-सीधा असर हिमाचल (Himachal) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) पर पडेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page