-
Advertisement
![Kullu News Hindi](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/12/aanchal.jpg)
हिमाचल की बेटी आंचल ने स्कीइंग में कांस्य पदक जीत रच दिया इतिहास
हिमाचल की बेटी ने यूरोपियन देश मोंटेनेग्रो में हुई स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता( International Competition) में इतिहास रचा है। इस प्रतियोगिता में मनाली की आंचल ठाकुर( Aanchal Thakur) ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। आंचल देश की ऐसी पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं, जिन्होंने स्कीइंग ( skiing)में भारत के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीते हैं। इससे पहले आंचल ने साल 2018 में भी टर्की में स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इस जीत के बाद जीत के बाद आंचल ने अपने ट्वीट में लिखा है – तीन साल बाद मैंने फिर से कर दिखाया। यह मेरे देश भारत के लिए है! मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने मुझे मुश्किल दौर में बुद्धिमता और मजबूत रहने में मदद की। यह मेरा दूसरा अंतराष्ट्रीय पदक है और में सभी लोगों का आभार जताती हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।
ये भी पढ़ें-हिमाचल के बेटा और बेटियों ने इस खेल में रचा इतिहास, प्रदेश का किया नाम रोशन
After 3 years I made this again. This is for you India 🇮🇳 I am thankful for all the struggles we go through. They make us stronger, wiser and humble.
My second international medal. Thankyou for believing in me . @narendramodi @ianuragthakur @jairamthakurbjp @KirenRijiju pic.twitter.com/zFa1CJrxP3— Aanchal Thakur (@alleaanchal) December 23, 2021
आंचल ठाकुर के पिता रोशन ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी ने पिछले दो माह से ऑस्ट्रिया में स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रही हैं। यह प्रशिक्षण अगले माह जनवरी तक चलेगा और अभी आंचल को चीन में होने वाले विंटर ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई भी करना है। आंचल ठाकुर के पिता रोशन ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी को 1998 में सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग करवाई थी
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page