- Advertisement -
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के संगड़ाह कॉलेज की एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी ही सरकार के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं। कॉलेज (College) में खाली पड़े पदों को लेकर संगडाह में कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठ गए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में पिछले लंबे समय से 50 फीसदी से अधिक प्राध्यापकों के पद खाली पड़े हैं जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
आरोप है कि उन्होंने साल 2019 में भी 36 घंटे की भूख हड़ताल की थी और उस दौरान बीजेपी (BJP) नेताओं ने यहां 10 दिनों के भीतर प्राध्यापकों के पद भरने की बात कहकर अनशन तुड़वा दिया था, लेकिन आज तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ। एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ताओं का साफ तौर पर कहना है कि मांग पूरी ना होने तक कार्यकर्ताओं का अनशन लगातार जारी रहेगा। वहीं, इस दौरान यदि किसी भी छात्र के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो उसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।
- Advertisement -