-
Advertisement
हिमाचल: माता के दर्शन कर लौट रहे नवदंपति की लुढ़की कार, आग से लाखों का नुकसान
मंडी। जिला में सोमवार दोपहर को एक सड़क हादसे में नवदंपति (newly married couple) दुर्घटना का शिकार हो गया। मामले दोनों का उपचार सिविल अस्पताल रिवालसर (Rewalsar ) में चल रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार को बिलासपुर (Bilaspur) के गांव मोरसिंगी की रहने वाला एक नवदंपति माता नैणा देवी रिवालसर के दर माथा टेकने गए हुए थे। इसी दौरान मंदिर से वापस लौटते समय रिवालसर से नैणादेवी सड़क (Road) मार्ग पर डोह गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। दुर्घटना के कारण कार में सवार दंपति को चोटें आने पर स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय रिवालसर पहुंचाया गया।
घायलों की शिनाख्त साहिल कुमार (24) और उसकी पत्नी बबली देवी (19) गांव मोरसिंगी जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। मामले में दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) थाना बल्ह के तहत पुलिस चौकी रिवालसर टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी (SP) मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सोमवार को रिवालसर-नैणा देवी सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उसमें बैठे दो लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हादसे: खाई में गिरी कार, अज्ञात वाहन ने मारी राहगीर को टक्कर; दो की गई जान
पंगलयू में शॉर्ट सर्किट से जला किचन
गोहर। ग्राम पंचायत स्यांज के पंगलयू गांव में देर रात शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण एक व्यक्ति का रसोईघर जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के प्रयास से आसपास के घरों को आग (Fire) लगने से बचा लिया गयाए परंतु प्रभावित परिवार को इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गांव के कपूर सिंह के मकान में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे।
घर में लकड़ी का ज्यादा प्रयोग होने से आग ने जल्द विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक गांव व आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होते तब तक रसोई घर में रखा सारा सामान राख हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान व पुलिस को दी। आज सुबह ही पटवारी ने मौका कर रिपोर्ट एसडीएम (SDM) कार्यालय को भेज दी है।ग्राम पंचायत स्यांज के प्रधान मनोज शर्मा ने प्रभावित गरीब परिवार को प्रशासन से हरसंभव सहायता करने की मांग की है। उन्होंने कहा की कपूर सिंह के मकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।