-
Advertisement
उपलब्धि: क्रैश फायर टेंडर संचालित करने वाली भारत की पहली महिला फायर फाइटर बनी दिशा
नेशनल डेस्क। गोवा (Goa) की बेटी दिशा नाइक (Disha Nayak) ने इतिहास रच दिया है। वह क्रैश टेंडर संचालित करने वाली भारत की पहली (India’s First Woman) प्रमाणित महिला फायर फाइटर (Firefighter) बन गई हैं। दिशा नाइक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनकी चर्चा चारों ओर हो रही है। दिशा नाइक गोवा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग इकाई में फायर फाइटर के रूप में कार्यरत हैं। वह क्रैश फायर टेंडर ड्राइवर (Crash Fire Tender Driver) के रूप में हर बाधाओं को तोड़ रही हैं।
रास्ता आसान नहीं था
आपको बता दें कि गोवा की बेटी दिशा ने नवंबर 2021 में एमआईए में हवाईअड्डा बचाव और अग्निशमन विभाग (Fire Department) में एक पद के लिए आवेदन करके अपनी यात्रा की शुरूआत की थी। रास्ता आसान नहीं था लेकिन दिशा के दृढ़ संकल्प और अथक प्रयासों के कारण उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। दिशा नाइक का रास्ता चुनौतियों से भरा था।
‘कर्मचारियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा बचनवद्ध’
जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GGIAL) द्वारा प्रबंधित एमआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिशा नायक की यह उपलब्धि ऐतिहासिक है। हवाई अड्डे की एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग इकाई में एक समर्पित फायर फाइटर नाइक ने यह उपलब्धि हासिल करके लिंग मानदंडों को तोड़ दिया है। GGIAL के सीईओ आरवी शेषन ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा बचनवद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम सीखने की एक ऐसी संस्कृति बनाने में विश्वास करते हैं जो हमारे कर्मचारियों को फलने-फूलने में मदद करती है’।
Meet Disha Nayak from Goa, breaking barriers as the first female Crash Fire Tender driver at Manohar International Airport. Watch her inspiring journey- a story of strength and determination. Join us in celebrating Disha's extraordinary achievements. #gox #feelgoa #goaairport pic.twitter.com/n4t7Ocnnxz
— Manohar International Airport (@miagoaairport) November 28, 2023