-
Advertisement

एमसी की चेतावनी, फुटपाथ व नो वेंडिंग जोन में नहीं सजेंगी दुकानें, होगी कार्रवाई
मंडी। कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन (Lockdown) और फिर उसके बाद अनलॉक में मंडी नगर निगम के क्षेत्र में नो वेंडिंग एरिया व फुटपाथ पर दुकानें लगना शुरू हो गई है। जिससे शहर में एक बार फिर अतिक्रमण (encroachment) बढ़ना शुरू हो गया है और जनता को परेशानी हो रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को नगर निगम मंडी के कर्मचारियों ने बाजार का चक्कर लगाकर दुकानदारों (Shopkeeper) को बुधवार से फुटपाथ व नो वेंडिंग जोन में दुकानें ना सजाने की हिदायत दी। हिदायत देने के बाद भी यदि दुकानदार फुटपाथ (footpath) और सड़क पर सामान रखकर कारोबार करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी की जीप गड़ामोड़ा नाके पर बिना दस्तावेज जांच करवाए हिमाचल में घुसी, भरे थे दर्जनों मजदूर
नगर निगम मंडी (Municipal Corporation Mandi) के उप महापौर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में फुटपाथ व नो वेंडिंग एरिया में कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से दुकानें सजाई जा रही हैं जिससे राहगीरों को चलने में भी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि आज नगर निगम और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को नो वेंडिंग जोन में दुकानें ना लगाने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि बुधवार से दुकानदारों द्वारा आदेशों की अवहेलना करने पर उनका सामान जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि चौहाट्टा बाजार व गांधी चौक मंडी शहर का व्यस्ततम एरिया है, सड़क पर सामान सजाने से यहां पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। पिछले कुछ दिनों से स्थानीय दुकानदारों द्वारा फुटपाथ व नो बेंडिंग एरिया में सामान सजाया जा रहा है, जिन पर नगर निगम मंडी ने अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…