-
Advertisement
हिमाचल में आज कोरोना से आठ लोगों की मौत, 801 नए केस
शिमला। हिमाचल में अब कोरोना (Corona) की रफ्तार धीमी पड़ने लगी हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों (Active Case)की संख्या 17 हजार से ज्यादा हो गई थी, लेकिन आज 801 नए केसों के साथ एक्टिव केस 11 हजार तक पहुंच गए हैं। हिमाचल (Himachal) में संक्रमितों का आंकड़ा 263914 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 2912 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 248802 तक पहुंच गई है। वहीं, आज आठ लोगों की मौत हुई है। इससे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3944 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें:Corona Upate: हिमाचल में आज 9 संक्रमित की गई जान, 1026 नए कोरोना मामले
जिला स्तर पर कोरोना के नए केस
जिला स्तर पर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो बिलासपुर (Bilaspur) में 110, चंबा में 12, हमीरपुर में 67, कांगड़ा में 109, किन्नौर में 0, कुल्लू में 25, लाहुल-स्पीति में 1, मंडी में 71, शिमला मंे 96, सिरमौर में 86, सोलन में 173 और ऊना में 51 एक्टिव केस है।
जिला स्तर पर कोरोना के नए केस
जिला स्तर पर कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो बिलासपुर में 864, चंबा (Chamba) में 277, हमीरपुर में 903, कांगड़ा में 1721, किन्नौर में 367, कुल्लू में 512, लाहुल-स्पीति में 46, मंडी में 1157, शिमला में 1579, सिरमौर में 1043, सोलन में 1558 और ऊना में 1114 एक्टिव केस है।
31 जनवरी तक स्कूल-कालेज बंद
हिमाचल में स्कूल-कालेजों से लेकर सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत के शर्मा ने बताया कि इस दौरान सभी जिलों में कोविड टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। कोविड वैक्सीन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिक्षण संस्थानों का स्टाफ और विद्यार्थी समय-समय पर जारी कोविड एसओपीएस के तहत अपनी उपस्थित दर्ज करवाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page