-
Advertisement
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट-2023 में बोलेंगी कंगना रनौत
सुभाष चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश का विश्व संवाद केन्द्र न्यास 12 दिसंबर को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स (Social Media Influencers) के साथ यहां एक सोशल मीडिया मीट (Social Media Meet) का आयोजन कर रहा है। हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट-2023 के नाम से इस आयोजन में 150 से अधिक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स भाग लेंगे। आयोजन को आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख समेत बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी संबोधित करेंगी।
आयोजन का मकसद विभिन्न आयामों में सक्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को एक मंच (Stage) प्रदान करना और राष्ट्र, समाज और प्रदेश के लिए सार्थक संवाद पर बल देना है। कार्यक्रम में आरएसएस (RSS) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर, हिमाचल के प्रांत कार्यवाह डॉ. किसम कुमार मुख्य वक्ता होंगे। इस सोशल मीडिया मीट के माध्यम से इन्फ्लूएंसर्स को परस्पर जानकारी साझा करने और संगठित होकर अपने चयनित क्षेत्र कार्य करने में मदद मिलेगी। मीट का आयोजन बिलासपुर (Bilaspur) के संस्कृति भवन ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होगा।