-
Advertisement
फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस, अंदर देखा तो पंखे से झूल रहा था इस एक्ट्रेस का शव
Actress Noor Malabika Das committed suicide : नेशनल डेस्क। कई वेब सीरीज में काम कर चुकी एक्ट्रेस (Actress) नूर मालाबिका दास (Noor Malabika Das) ने आत्महत्या कर ली है। सोमवार को पुलिस ने लोखंडवाला स्थित उनके आवास से उनका शव बरामद किया था। बता दें उनके पड़ोसियों को फ्लैट से बदबू आ रही थी जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने फ्लैट (Flat) में जाकर देखा तो पंखे से शव लटक रहा था। वहीं एक्ट्रेस के परिजनों का भी कहना है कि वह डिप्रेशन में थी इस बजह से उसने आत्महत्या की होगी।
अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया परिवार
एक्ट्रेस नूर मालबिका दास असम (Actress Noor Malbika Das Assam) के करीमगंज की निवासी थीं। उनके परिजनों का कहना है कि वह बड़ी उम्मीदों के साथ मुंबई (Mumbai) गई थीं। अपने सपनों को साकार करने के लिए भी काफी मेहनत कर रही थीं। एक्ट्रेस का मानना था वह अच्छा नहीं कर पा रही है। जिस कारण उसने यह कदम उठा लिया। बता दें, एक्ट्रेस कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज (Web series) में काम कर चुकी है। इसके अलावा वह क़तर एयरवेज में बतौर एयर होस्टेस (Air Hostess) भी काम कर चुकी हैं। फ़िल्मी करियर पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने ‘सिसकियां’, ‘वॉकमैन’, ‘तीखी चटनी’, ‘जगहान्या उपाय’, ‘चरमसुख’, ‘देखी अंदेखी’ और ‘बैकरोड हसल’ आदि में काम किया है। वह आखिरी बार एक्ट्रेस काजोल (Actress Kajol) के साथ ‘द ट्रायल’ में नजर आई थीं। उधर, एक्ट्रेस (Actress) की मासी के आलावा उनके परिवार का कोई भी सदस्य अंतिम संस्कार के लिए सामने नहीं आया है। ऐसे में पुलिस ने ममदानी स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट एनजीओ की मदद से रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया।