-
Advertisement
ISBT में शुरू हुआ एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर, लाइन में नहीं होना पड़ेगा खड़े
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला मुख्यालय में लोगों को अब टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े नहीं होना पड़ेगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने ऊना के आईएसबीटी (ISBT) में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर (Advance Ticket Booking Facility) की विधिवत शुरुआत कर दी है। मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने इस काउंटर का आगाज करते हुए यात्रियों को निगम की तरफ से एक और सुविधा प्रदान की। गौरतलब है कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लंबे सफर पर जाने वाले लोगों को देर रात या अलसुबह मजबूरन आईएसबीटी पहुंचकर लंबी कतारों में खड़े होने के बाद टिकट हासिल करना पड़ता था, लेकिन अब एडवांस टिकट बुकिंग के बाद उन सभी यात्रियों को एडवांस टिकट के आधार पर अपने.अपने क्षेत्रों से बस पकड़ने में काफी सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ड्रोन से होगी दवाइयों और सैंपल की ट्रांसपोर्टेशन, सफल रहा ट्रायल
रीजनल मैनेजर सुरेश कुमार ने कहा कि यात्रियों की मांग पर इस अकाउंट की शुरुआत की गई है। रेलवे की तर्ज पर बसों में भी अब यात्रा करने से पूर्व यात्री एडवांस टिकट बुकिंग करवा सकेंगे। इस काउंटर से उन्हें प्रिंटेड टिकट देने के साथ.साथ मोबाइल पर एसएमएस भी जाएगा। जो उनके टिकट बुकिंग को पुख्ता करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के भीतर और बाहरी प्रदेशों में लंबे रूट पर चलने वाली लगभग सभी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध है। यात्री यात्रा से करीब 10 दिन पूर्व तक अपना एडवांस टिकट बुक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य डिपो से आने वाली बसों की एडवांस बुकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने का भी प्रयास किया जायेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page