-
Advertisement

गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के प्रभावितों की बेदखली अभी नहीं: सरकार
शिमला (विधि संवाददाता)। कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण (Expansion of Gaggal Airport Kangra) खिलाफ दायर मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने गुरुवार को हाईकोर्ट को आश्वस्त किया कि फिलहाल विस्तारीकरण की जद में आने वाले लोगों को उनकी भूमि से बेदखल (Not Be Evicted) नहीं किया जाएगा।
मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के समक्ष हो रही मामले पर सुनवाई के दौरान राज्य के अटॉर्नी जनरल की ओर से कहा गया कि अगली तारीख तक भूअधिग्रहण (Land Acquisition) अधिसूचना के दायरे में आने वाले किसी भी ढांचे को नहीं गिराया जाएगा। मामले पर सुनवाई 26 दिसंबर को निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट विस्तार की जद में रछियालू, भड़ोत, क्योडी, जुगेहड़, भेड़ी, ढूगियार, सनौरा, झिकली, गगल ख़ास, मुनग्रेहाड, सहौडा, बाग़, बरस्वालकड़, कुल और बल्ला गांव आये है।