-
Advertisement

इंडिया में Satellite से Internet देंगी कंपनियां, Airtel के बाद Jio की भी SpaceX से डील
इंडिया में भी अब सैटेलाइट से कंपनियां इंटरनेट प्रोवाइड करवाने वाली हैं। इसी के चलते एयरटेल (Airtel) के बाद अब जियो (Jio) ने भी एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक (Starlink) के साथ सैटेलाइट इंटरनेट (Satellite Internet) प्रोवाइड कराने का करार किया है। सबसे पहले भारती एयरटेल ने अमेरिकी कंपनी के साथ करार किया, उसने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी मुहैया करवाई। समझौते के तहत, स्पेसएक्स (SpaceX) और एयरटेल बिजनेस, शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूरदराज के क्षेत्रों में स्टारलिंक सर्विस देने के लिए मिलकर काम करेंगे। एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में स्टारलिंक टेक्नोलॉजी इंटीग्रेट करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क
Stars are aligned!
Jio + @SpaceX = @Starlink for #DigitalIndia#WithLoveFromJio pic.twitter.com/oPDdaCcm5o
— Reliance Jio (@reliancejio) March 12, 2025
एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्टारलिंक पूरी दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट (High-Speed Internet) मुहैया करवा रही है। उसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा में 7 हजार से ज्यादा सैटेलाइट का दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क है। स्टारलिंक इंटरनेट के जरिए स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल आसानी से किया जा सकता है। स्टारलिंक का काम दूर-दराज के इलाकों को भी सैटेलाइट के जरिए तेज इंटरनेट से जोड़ना है। इसमें कंपनी एक किट उपलब्ध करवाती है जिसमें राउटर, पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है। याद रहे कि हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। आईओएस और एंड्रॉयड पर स्टारलिंक का एप मौजूद है, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग करता है। इस डील के बाद जियो के इंटरनेट की दूर दराज के इलाकों में पहुंच बढ़ेगी और तेज इंटरनेट सुविधा मिलने की उम्मीद जताई गई है।
-पंकज शर्मा