-
Advertisement

Vikramaditya Singh: चुनावों में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू, जनादेश का करते हैं सम्मान
Mandi Lok Sabha Election Result: शिमला। मंडी संसदीय क्षेत्र से रहे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि चुनावों में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। वह जनादेश का सम्मान करते है और इसे स्वीकार भी। उन्होंने कहा कि वह सदैव मंडी के लोगों के साथ खड़े रहें है और हमेशा रहेंगे।
250 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही बीजेपी
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 400 पार के नारे को पूरी तरह ठुकरा दिया है। अयोध्या में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। बीजेपी 250 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है, ऐसे में अब पीएम नरेंद्र मोदी को अपने मुखोटे की जगह अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का मुखोटा लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अब राजनीति के क्या समीकरण बनते है देश का कौन पीएम बनता है अब यह देखना होगा।
विक्रमादित्य ने कंगना को जीत के लिए दी शुभकामनाएं
कांग्रेस को चार सीटों पर मिली जीत पर खुशी प्रकट करते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने दल बदल व धनबल को नकारते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मजबूती प्रदान की है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत है जो अपना कार्यकाल पूरा करेगी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कंगना रनौत को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी। विक्रमादित्य ने कहा कि हालांकि उन्हें इन चुनावों में सफलता नहीं मिली पर वह मंडी संसदीय क्षेत्र के अपने विकास के विजन के प्रति पूरी तरह समर्पित है और उसे हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इन चुनावों में उनका भरपूर समर्थन किया।
लोकतंत्र में जनमत ही सर्वोपरि, हम इसका सम्मान करते हैं
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में चार लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनमत ही सर्वोपरि है और वह इसका पूरा सम्मान करती है। कांग्रेस ने बड़ी मजबूती से यह चुनाव लड़ा। उन्होंने उन मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें इन चुनावों में अपना महत्वपूर्ण मत दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपने दायित्व से कभी भी पीछे नहीं हटी है और ना ही कभी हटेगी। चुनाव परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए, कहा क्या कमी रह गई इसकी समीक्षा की जाएगी। पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने मनोबल में किसी भी प्रकार कोई कमी ना करने का आग्रह करते हुए कहा है कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है इसलिए उन्हें किसी भी प्रकार से हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है।
बीजेपी प्रत्याशियों को प्रतिभा सिंह ने दी शुभकामनाएं
प्रतिभा सिंह ने लोकसभा में जीते सभी बीजेपी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि वह जन आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। प्रतिभा सिंह ने प्रदेश विधानसभा उप चुनावों में जीते कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भी बधाई देते हुए कहा है कि उनकी जीत से प्रदेश में कांग्रेस सरकार को और भी मजबूती मिली है। विधानसभा उप चुनाव के परिणाम से साबित हो गया है कि प्रदेश के लोग पूरी मजबूती से कांग्रेस सरकार के साथ है।