-
Advertisement

स्कूलों के बाद अब Colleges खोलने की तैयारी, नवंबर से आएंगे Practical विषयों के छात्र
Last Updated on October 18, 2020 by Vishal Rana
शिमला। हिमाचल में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों को स्कूल (School) बुलाने का फैसला लेने के बाद अब कॉलेजों (Colleges) को भी नियमित पढ़ाई के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में नवंबर माह से प्रैक्टिकल विषयों (Practical subjects) वाले छात्रों को कॉलेजों में बुलाया जाएगा, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और भूगोल विषय पढ़ने वाले छात्र शामिल हैं। इन छात्रों की नवंबर से कक्षाएं लगाने की योजना तैयार कर ली गई है। अब बस कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में इस प्रस्ताव को लाकर सरकार से इसकी मंजूरी मिलने का इंतजार है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्रों को प्रमोट (Promot) करने भी फैसला लिया जाएगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं (Exam) करवाने की संभावना अब बहुत कम रह गई है।
यह भी पढ़ें: #HPBose: 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों को बड़ी राहत- पढ़ें खबर
शिक्षा विभाग ने प्रोविजनल आधार पर छात्रों (Students) को अगली कक्षाओं में दाखिले दे चुका है और पिछले करीब डेढ़ माह से इन छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग सरकार को असेसमेंट के आधार पर ही इन छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की सिफारिश करने का प्रस्ताव भेज रहा है। बता दें कि पहली नवंबर से यूजीसी (UGC) के निर्देशानुसार डिग्री कॉलेजों (Degree colleges) में नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू किया जाना है। ऐसे में परीक्षाएं करवाने की स्थिति में भी विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग नहीं है। विभाग ने सरकार को असेसमेंट का विकल्प भेजा है। इसके तहत प्रमोट किए जाने वाले विद्यार्थियों की बीती कक्षा के परीक्षा परिणाम के 50 फीसदी अंकों, वर्तमान कक्षा की आंतरिक परीक्षाओं के 30 फीसदी अंकों और टीचर असेसमेंट (Teacher Assessment) के बीस फीसदी अंकों के आधार पर परिणाम तैयार करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों को अगले वर्ष अंक सुधार करने को परीक्षा देने का मौका देने का विकल्प भी तैयार किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group