-
Advertisement
अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, 3308 उम्मीदवार हुए सफल
Agniveer: मंडी। एआरओ मंडी कर्नल डी एस सामंत ने बताया है कि रिक्रूटिंग ईयर 2024-25 ( Recruiting Year 2024-25)के सामान्य प्रवेश परीक्षा जो कि 22 अप्रैल, 2024 से लेकर 3 मई 2024 आयोजित की गई उसमें कुल 3308 अभ्यर्थी परीक्षा में उतीर्ण हुए जो गत वर्ष की अपेक्षा 43 प्रतिशत अधिक हैं। परीक्षा परिणाम (Test result) भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर घोषित किया जा चुका है।
शारीरिक परीक्षा पड्डल ग्राउंड नवम्बर माह में
भर्ती निदेशक ने बताया की सभी कैंडिडेट (All the Candidates) अपना परिणाम भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है और आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस मंडी नोटिस बोर्ड (Army Recruiting Office Mandi Notice Board) पर भी प्रदर्शित किया गया है। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा पड्डल ग्राउंड मंडी में नवम्बर माह में आयोजित की जाएगी।