-
Advertisement
साल 2024 में तहलका मचाएगा ये एक्टर, बैक-टू-बैक रिलीज होंगी 10 बड़ी फिल्में
Ajay Devgan: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) इस साल बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाने वाले हैं। एक्टर की बैक-टू-बैक 10 बड़ी फिल्में (10 Big Films) इस साल रिलीज होंगी। पिछले कई सालों से एक्टर गजब की फिल्में कर रहे हैं और उन्हें सफलता भी मिल रही है। इस साल एक्टर के खाते में कई फिल्में है। इस साल अगर अक्षय कुमार को टक्कर देने वाला कोई है तो वह अजय ही है। लेकिन अब मुकाबला अक्षय और रणबीर तक नहीं रहा। यह बात तो सबको मालूम है कि साल 2024 में सलमान और शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं आएगी। ऐसे में अजय के हाथ बड़ा मौका है बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने का।
मैदान- शुरुआत करते है ‘मैदान’ (Maidan) से, इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल टीम के कोच का रोल प्ले करते नजर आएंगे। 10 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन मैदान के लिए राह आसान नहीं होगी क्योंकि इस दिन ही अक्ष्य और टाइगर की बड़े मियां और छोटे मियां भी रिलीज होगी। दोनों ही मूवी काफी जबरदस्त हैं।
सिंघम अगेन- 15 अगस्त, 2024 को आने वाली ‘सिंघम अगेन’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों को एक बार फिर ‘बाजीराव सिंघम’ वाला अजय का अंदाज देखने को मिलेगा। सिंघम अगेन को टक्कर देने के लिए इसी वक्त अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ आने वाली है। ‘पुष्पा 2’ में भी कई बड़े सितारे नजर आएंगे।
दे दे प्यार दे 2- अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की केमिस्ट्री एक बार फिर दिखने वाली है। 5 साल पहले आई फिल्म “दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में दोनों एक बार फिर नजर आएंगे। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के सीक्वल का काफी वक्त पहले ऐलान हो चुका है। जून से इस फिल्म पर काम भी शुरू हो जाएगा।
धमाल 4- कई खबरों के अनुसार, ‘धमाल’ के चौथे इंस्टॉलमेंट पर काम हो रहा हैं। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आ सकते हैं. फिलहाल स्क्रिप्ट को फाइनल टच दिया जा रहा है।
गोलमाल 5- इस फिल्म को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अजय देवगन अपनी पलटन के साथ लोगों को फिर से हंसाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि, इसे साल 2025 दिवाली पर सिनेमाघरों पर लाया जाएगा।
सन ऑफ सरदार 2- साल 2012 में आई एक्शन-कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार का ये मूवी सीक्वल होगी। पिक्चर को विजय कुमार अरोड़ा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी। जबकि, इस साल के दूसरे हाफ में इसे फ्लोर पर लाया जाएगा।
रेड 2- ये फिल्म भी इसी साल आने वाली हैं। इसकी रिलीज डेट 15 नवंबर 2024 बताई जा रही है। पहले पार्ट के 6 साल बाद दूसरा इंस्टॉलमेंट आने वाला है। जानकारी के अनुसार, इसकी शूटिंग जनवरी में चालू हो चुकी है।
शैतान 2- अजय देवगन की ‘शैतान’ कुछ समय पहले ही आई थी। बॉक्स ऑफिस पर मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘शैतान’ के पार्ट 2 पर बातचीत चालू हो गई है। इसे जल्द ही लाया जा सकता है।
औरों में कहां है दम- इस पिक्चर में अजय देवगन और तब्बू एक साथ दिखाई देखें। इसी साल ये मूवी रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक थ्रिलर बताई जा रही है। इसका म्यूजिक ऑस्कर विनर एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है।
दृश्यम 3- अजय देवगन की दृश्यम 3 भी इस लिस्ट में मौजूद है। मूवी के पहले और दूसरे पार्ट को काफी पसंद किया गया था। खूब नोट इस मूवी ने छापे थे। अब हर किसी को इंतजार है तीसरे इंस्टॉलमेंट का।