-
Advertisement
हिमाचल में कल से भारी बारिश और बर्फबारी को हो जाएं तैयार, येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट (yellow Alert) जारी हुआ है। विभाग के अनुसार प्रदेश भर में 25 फरवरी तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में मौसम का यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने सभी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। वहीं लोगों से पहाड़ों का रूख ना करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, 8 जिलों में कल से होगी भारी बारिश बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहुल स्पीति और चंबा, कुल्लू व मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और मंडी में भारी बारिश की संभावना जताई है। 24 फरवरी के बाद बारिश और बर्फबारी में कमी दर्ज होने का पूर्वानुमान है। हालांकि सोमवार को राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…