-
Advertisement
अल्का लांबा का तंज: जिस महंगाई को बीजेपी कहती थी डायन, अब बना ली है डार्लिंग
मंडी। हिमाचल में बीजेपी नेता और खुद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) कांग्रेस का तंबू उखड़ने की बात करते हैं, लेकिन उनका खुद का तंबू ही दो माह बाद उखड़ने वाला है। यह बात सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा (National Spokesperson Alka Lamba) ने मंडी में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब बीजेपी (BJP) का तंबू उखाड़ने का मन बना लिया है। अल्का लांबा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार के तंबू को पूरी तरह से उखाड़ देंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मोदी रैली को बीजेपी जबरन उगाह रही पैसे, धर्मशाला में दुकानदारों की काटी जा रही पर्चियां
अल्का ने कहा कि उन्होंने स्मृति ईरानी को सिंड्रेला ईरानी कहा तो इस बात पर सीएम जयराम ठाकुर भड़क गए। जो महंगाई बीजेपी के लिए कभी डायन थी। वही, महंगाई आज बीजपी के लिए डार्लिंग बन गई है। देश की तरह की प्रदेश की महिलाएं भी बीजेपी सरकार (BJP Govt) की महंगाई वाली नीतियों से तंग आ चुकी हैं। उज्जवला योजना के तहत जिन महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए वे महिलाएं आज उस सिलेंडर को रिफिल नहीं करवा पा रही हैं और इस बात को खुद स्मृति ईरानी ने संसद में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि रामपुर में स्मृति ईरानी का जो कार्यक्रम हुआ उससे महिलाओं ने किनारा कर दिया था।
यह भी पढ़ें: मुकेश बोले: दो माह में उखड़ने वाला है बीजेपी का तंबू, सीएम दिखाएं अपनी कुंडली
अल्का लांबा ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार आजादी के अमृत महोत्सव और हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में सरकारी पैसों दुरूपयोग कर रही है। इन कार्यक्रमों में कहीं पर भी ना तो आजादी में योगदान देने वालों को बुलाया जा रहा है और ना ही हिमाचल निर्माण में योगदान देने वालों को। सारा कार्यक्रम बीजेपी का प्रचार करने के लिए चलाया गया है। लेकिन ये प्रचार भी लोग समझ गए हैं और डबल ईंजन की सरकार को जल्द ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group