-
Advertisement
जरूरी सूचना! देश के सभी बैंकों का बदला टाइम, यहां देखें खुलने और बंद होने का समय
देश के बैंकों (Banks) में लेन-देन सहित अन्य कामकाज निपटाने के लिए ग्राहकों को अब एक्स्ट्रा टाइम (Extra time) मिलेगा। आरबीआई ने बैंक के समय में फेरबदल किया है। आरबीआई (RBI) ने 18 अप्रैल, 2022 से बाजार के कारोबारी समय से लेकर बैंक तक के समय में बदलाव कर दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 4 दिन बैंक बंद रहने के बाद 18 अप्रैल 2022 यानी सोमवार से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। सोमवार से बैंक सुबह 9 बजे ही खुल जाएंगे।
यह भी पढ़ें:एफडी कराने से पहले जाने आरबीआई के ये नए नियम, नहीं तो उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान
आरबीआई ने लागू की नई व्यवस्था
हालांकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस हिसाब से बैंकों के कामकाज में एक घंटा और जुड़ गया हैं। गौरतलब है कि कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के चलते कोरोना बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था, लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य हो रही है। ऐसे में, आरबीआई ने यह सुविधा 18 अप्रैल, 2022 से लागू कर रहा है।
यह भी पढ़ें:लोन लेने और देने वालों के लिए आरबीआई ला रहा जबरदस्त पॉलिसी, आप भी यहां जानें
बाजारों में ट्रेडिंग का समय भी बदला
आरबीआई ने अपनी विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Forex Exchange Market) और सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन अब बदले हुए समय के साथ ही हो पाएगा। 18 अप्रैल 2022 से] विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव्स, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो आदि सहित विदेशी मुद्रा, भारतीय रुपया, ट्रेडों जैसे आरबीआई विनियमित बाजारों में ट्रेडिंग अपने पूर्व कोविड ( Covid) समय यानी सुबह 10 बजे के बजाय 9:00 बजे सुबह से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें:पैसा नहीं निकाला तो मिलेगा कम ब्याज, जानें RBI का नया नियम
पुरानी व्यवस्था फिर से लागू
गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरबीआई ने 7 अप्रैल को बाजार के कारोबार के समय में बदलाव किया था। कारोबार के समय को आधा घंटा कम करते हुए बाजार का समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3ः30 बजे तक किया गया था, लेकिन अब स्थितियां सामान्य हो रही है, जिसके बाद अब आरबीआई पुराने टाइम टेबल को फिर से लागू कर रही है।