-
Advertisement

हिमाचल में 21 जून से खोल दिए जाएंगे सभी पुस्तकालय, 50% क्षमता के साथ होंगे ओपन
शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में 21 जून से सभी पुस्तकालयों को 50 फीसदी सीटिंग क्षमता (Seating capacity) के साथ आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में आज निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे छात्रों को इस फैसले से काफी राहत मिलेगी क्योंकि घर पर रहकर बिना पुस्तकों के तैयारी करने में काफी परेशानी सबको आ रही थी। इसको लेकर काफी समय से मांग उठाई जा रही थी जो अब जाकर पूरी हो गई।
यह भी पढ़ें: जयराम ने दिए संकेत : हिमाचल में भी लागू हो सकता है छठा वेतन आयोग, मंदिर खोलने पर होगा विचार
शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) के अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की लगातार आ रही मांग को देखते हुए पुस्तकालय (Library) खोलने का निर्णय लिया गया है।हालांकि पुस्तकालय में इस दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इसके लिए पुस्तकालयों का सैनिटाइजेशन, दो गज की दूरी के साथ सिटिंग व्यवस्था करना जरूरी होगा साथ ही पुस्तकालय परिसर में प्रवेश करने से पहले सभी पाठकों व स्टाफ के लिए मास्क पहना व हाथों को सैनिटाइज करना भी जरूरी होगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…