-
Advertisement
Mosque Dispute: शिमला में बाजार बंद, व्यापारियों ने निकाली रोष रैली, हनुमान चालीसा का किया पाठ
Shimla Mosque Dispute: शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद (Shimla Mosque Dispute) उलझता जा रहा है। हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों उग्र प्रदर्शन के बाद शिमला व्यापार मंडल (Shimla Vapayar Mandal) ने आज बाजार बंद का आह्वान किया है। जिसके चलते शिमला और आसपास के उपनगरों के सभी व्यापारियों ने आज अपनी-अपनी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। इस के बाद व्यापारियों ने संजौली में पुलिस ( Police) द्वारा की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की ।
शिमला व्यापार मंडल ने शेरे पंजाब चौक से सीटीओ चौक तक विरोध मार्च भी निकाला। व्यापारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान व्यापारियों ने राज्य सरकार और शिमला जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा यहां एसपी और शिमला पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। स्थानीय व्यापारी एसपी संजीव कुमार गांधी की बर्खास्तगी की मांग उठा रहे हैं।
शिमला व्यापार मंडल के संजीव ठाकुर ने कहा कि बुधवार को निहत्थे हिंदू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। संजीव ठाकुर ने कहा कि स्थानीय व्यापारी एसपी संजीव कुमार गांधी की बर्खास्तगी चाहते हैं। सरकार को जल्द से जल्द उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने संजौली में अवैध मस्जिद में हुए निर्माण पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है। संजीव ठाकुर ने कहा कि अभी तो यह प्रदर्शन सिर्फ शिमला में ही देखने के लिए मिल रहा है, लेकिन आने वाले वक्त में या प्रदर्शन राज्यव्यापी भी हो सकता है।
हिमाचल में अलर्ट जारी
संजौली में मस्जिद के निर्माण को लेकर उपजे विवाद के चलते हिमाचल में अलर्ट जारी(Alert issued in Himachal ) कर दिया गया है। बवाल के बाद मस्जिदों के आसपास भीड़ ना जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। आने जाने वालों पर पूरी नजर रखी जाएगी।पुलिस विभाग( Himachal Police) ने हिमाचल के बॉर्डर एरिया में चौकसी बढ़ा दी है।गाड़ियों की वेरिफिकेशन के बाद ही लोगों को हिमाचल में प्रवेश करने दिया जा रहा है। शिमला, चंबा, नाहन, मंडी के अलावा जहां मुस्लिम बस्तियां हैं, वहां चौबीस घंटे निगरानी रखने के लिए कहा है। उधर हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
-संजू चौधरी