-
Advertisement
लॉकडाउन की संभावनाओं के बीच शिमला में सर्वदलीय बैठक आज-जयराम पालमपुर से जुड़ेंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है। इसी को देखते हुए आज जयराम सरकार ( Jairam Govt) ने शाम पांच बजे शिमला में सर्वदलीय बैठक ( All party meeting) बुलाई है। सीएम जयराम ठाकुर कृषि विवि पालमपुर ( Agricultural University, Palampur) से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे। बैठक की जिम्मेदारी संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज को सौपी गई है। मंगलवार शाम को पांच बजे होने वाली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक सहित निर्दलीय विधायक बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में कोरोना के चलते प्रदेश के हालत पर चिंतन करेंगे। इस बैठक में आने वाले समय में प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन या फिर कोरोना प्रभावित जिलों में ही लॉकडाउन ( Lockdown) लगाने पर मंथन किया जा सकता है। पांच मई यानी बुधवार को जयराम कैबिनेट की बैठक ( Jairam cabinet meeting) होनी है, ऐसे में सर्वदलीय बैठक में लिए गए निर्णय पर कैबिनेट में मुहर लग सकती है। पूर्व सांसद शांता कुमार भी कांगड़ा में लॉकडाउन लगाने की मांग कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking: कोरोना बंदिशों के बीच Jai Ram को बुलानी पड़ी Cabinet बैठक-ये रहा बड़ा कारण
सीएम जयराम ठाकुर आज परौर स्थित कोविड सेंटर का लेंगे जायजा
सीएम जयराम ठाकुर आज जिला कांगड़ा के परौर परौर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बने कोविड सेंटर की व्यवस्था का जायजा लेंगे। सीएम जयराम चंबा( Chamba) से सीधे पालमपुर में आएंगे और उसके बाद वह सड़क मार्ग से परौर पहुंचेंगे, जहां वह व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह पालमपुर में कोविड- 19 व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से बैठक कर समीक्षा करेंगे। वह कृषि विवि से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे।