-
Advertisement
नहीं रहे सुशांत सिंह राजपूत: PM मोदी समेत देश की तमाम प्रमुख हस्तियों ने जताया शोक
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में मुंबई में रविवार को सुसाइड कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका शव बांद्रा स्थित उनके घर पर लटका मिला। पुलिस को घटना की सूचना कथित तौर पर उनके घरेलू सहायक ने दी। सुशांत ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राब्ता’ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्मों में काम किया था। वहीं सुशांत के मौत की खबर मिलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल पसर गया है।
नरेंद्र मोदी
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर ट्वीट किया है, ‘एक होनहार युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए।’ उन्होंने लिखा, ‘एंटरटेनमेंट जगत में वह ऊंचे मुकाम पर पहुंचे, बहुत लोगों को प्रेरित किया और पीछे कई यादगार परफॉर्मेंस छोड़ गए।’ उन्होंने लिखा, ‘उनके निधन से स्तब्ध हूं, मेरी सांत्वना उनके परिवार और फैंस के साथ है। ॐ शांति।’
अक्षय कुमार
Honestly this news has left me shocked and speechless…I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor…may God give strength to his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है, “इस खबर ने मुझे…अवाक कर दिया…मुझे याद है…’छिछोरे’ में सुशांत को देखकर मैंने अपने दोस्त और फिल्म के निर्माता साजिद से कहा था कि मुझे फिल्म में बहुत मज़ा आया और काश मैं भी इसका हिस्सा होता।” उन्होंने लिखा, “कितना प्रतिभाशाली अभिनेता…भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।”
ऋचा चड्डा
https://twitter.com/RichaChadha/status/1272097884888920064
अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लेकर कहा है, “बहुत जल्दी चले गए…बहुत जल्दी…अगर आप दुखी हैं तो कॉल करिए, बातचीत करिए…प्लीज़! प्लीज़! हम सभी यहां हैं????।” वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, “सच्चाई यह है कि इस खबर ने मुझे भौचक्का कर दिया और मेरे पास शब्द नहीं है…ईश्वर उनके परिवार को ताकत दे।”
शाहरुख खान
He loved me so much…I will miss him so much. His energy, enthusiasm and his full happy smile. May Allah bless his soul and my condolences to his near and dear ones. This is extremely sad….and so shocking!! pic.twitter.com/skIhYEQxeO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 14, 2020
शाहरुख खान ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर रविवार को ट्विटर पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, “वह मुझसे बहुत प्यार करते थे…मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा। उनकी एनर्जी, उत्साह और उनकी पूरी खुशनुमा मुस्कुराहट।” उन्होंने लिखा, “अल्लाह उनकी रूह को अमन अता करे। मेरी सांत्वना उनके करीबियों के साथ है…यह बहुत दुखद और बुरा है।”
अनुष्का शर्मा
Sushant, you were too young and brilliant to have gone so soon. I'm so sad and upset knowing that we lived in an environment that could not help you through any troubles you may have had. May your soul rest in peace. pic.twitter.com/RzLrdJ4keX
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 14, 2020
अनुष्का शर्मा ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर कर लिखा, “सुशांत आप इतने युवा और होनहार थे…आपको इतनी जल्दी नहीं जाना था।” उन्होंने कहा, “मैं यह सोचकर बहुत दुखी और परेशान हूं कि हम ऐसे परिवेश में रहे जो आपकी समस्याओं में आपकी सहायता ना कर सका।” अनुष्का ने लिखा, “ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
चेन्नई सुपर किंग्स
Still reeling in shock. Terribly unfair. 💔 #RIPSushantSinghRajput pic.twitter.com/NJLN5C4iHL
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 14, 2020
बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 34 वर्ष की उम्र में खुदकुशी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने ट्वीट किया, “अब भी सदमे में हैं। [यह] बेहद गलत है?।” सीएसके ने फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से सुशांत की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा है, “ऐसा फिनिश (अंत) जिसकी हमने कभी उम्मीद नहीं की थी।”
लता मंगेशकर
Sushant Singh Rajput ke aatmhatya ki khabar sunkar mujhe bada dhakka laga.Hamari kabhi mulaaqaat nahi hui thi magar unhone Dhoni film main aisa sundar abhinay kiya tha ki main kabhi bhul nahi sakti.Main unko shraddhanjali arpan karti hun. Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) June 14, 2020
लता मंगेशकर ने रविवार को ट्वीट किया, “सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर मुझे बड़ा धक्का लगा।” उन्होंने लिखा, “हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई थी मगर उन्होंने धोनी फिल्म में ऐसा सुंदर अभिनय किया था कि मैं कभी भूल नहीं सकती।” लता मंगेशकर ने आगे कहा, “मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं…ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
एकता कपूर
Not fair Sushi! One week everything changed! Not fair my baby! pic.twitter.com/aEnWaOlrXR
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) June 14, 2020
एकता कपूर ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ हफ्तेभर पुराना इंस्टाग्राम पोस्ट और चैट शेयर कर लिखा है, “ठीक नहीं किया सुशी! एक हफ्ता और सब बदल गया।” उन्होंने पोस्ट में कहा था कि उनकी टीम ने सुशांत को ‘पवित्र रिश्ता’ में लेने के लिए चैनल को मनाते हुए कहा था कि ‘उनकी मुस्कुराहट लाखों दिलों को जीतेगी।’
रविशंकर प्रसाद
Shocked to learn that super talented actor #SushantSinghRajput is no more.He was from my city Patna. Remember meeting him in Rashtrapati Bhawan during oath taking ceremony last year. He had told me that his family lived in Rajiv Nagar,Patna. He had miles to go. He left too soon.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 14, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया है, “वह मेरे शहर पटना से थे…पिछले साल राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात मुझे याद है…अभी तो मीलों चलना था…बहुत जल्दी चले गए।” वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “सुशांत की अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग कायल थे…उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है।”
विराट कोहली
Shocked to hear about Sushant Singh Rajput. This is so difficult to process. May his soul RIP and may god give all the strength to his family and friends 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) June 14, 2020
बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 34 वर्ष की उम्र में खुदकुशी पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, “सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर हैरान हूं। इसे ज़हन में उतार पाना बहुत मुश्किल है।” वहीं, स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, “प्लीज़ कहिए कि यह फेक न्यूज़…यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे।”