-
Advertisement
Allu Arjun: एक नहीं दो-दो अल्लू अर्जुन! बर्थडे से पहले एक्टर को मिला खास गिफ्ट
Allu Arjun Wax Statue: साउथ सिनेमा सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइल से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बनाया है। ‘पुष्पा’ (Pushpa) के निए नेशनल अवॉर्ड ले चुके अल्लू अर्जुन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इस दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर की ये फिल्म इसी साल रिलीज (Release) होने वाली है, जिसका उनके फैंस को भी काफी इंतजार है। 8 अप्रैल को एक्टर का बर्थडे है, इससे पहले ही अल्लू अर्जुन को खास गिफ्ट (Special Gift) मिला है।
मैडम तुसाद म्यूजियम में अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टेच्यू
दरअसल, दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussaud Museum) में अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टेच्यू (Allu Arjun Wax Statue) लगाया गया है, 28 मार्च को उससे पर्दा भी उठ गया है। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीर को देखने से लग रहा है कि जैसे एक नहीं दो-दो अल्लू अर्जुन हैं। एक्टर के स्टेच्यू को पुष्पा से उनके सिग्नेचर पोज ’झुकेगा नहीं साला’ में देखा जा सकता है।
wax statue 🔥🔥🤩
GLOBAL ICON ALLU ARJUN#AAWaxStatueAtMadameTussauds pic.twitter.com/5oYBi9J49E
— TelanganaAlluArjunFC™ (@TelanganaAAFc) March 28, 2024
स्टैच्यू के साथ अल्लू अर्जुन का पोज वायरल
अपने स्टैच्यू को रिवील करते समय अल्लू अर्जुन भी इवेंट में अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपने स्टैच्यू के साथ मैचिंग आउटफिट में सेम पोज करते हुए एक तस्वीर भी खिंचवाई हैं, जो काफी वायरल भी हो रही है। आपको बता दें कि 28 मार्च को अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में 21 साल पूरे हुए हैं। इस स्पेशल दिन पर एक्टर के स्टेच्यू को अनवील्ड किया गया। ये दिन एक्टर के लिए काफी खास रहा। बर्थडे से पहले एक्टर के लिए ये किसी खास तोहफे से कम नहीं है।
यह भी पढ़े:Raha Kapoor: करोड़ों की मालकिन बनने वाली है एक साल की राहा, पेरेंट्स देंगे स्पेशल गिफ्ट
-मनोरंजन डेस्क