-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप: नेपाल के अमन थापा ने जीती चैंपियनशिप
धर्मशाला। यहां के नरवाणा (Narwana) में शुक्रवार को संपन्न हुई पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप (Paragliding Accuracy Pre World Cup) इंडिया-2023 में नेपाल के अमन थापा ओवरऑल (Overall First) पहले स्थान पर रहे। भारत के अक्षय कुमार दूसरे और सुशांत ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे। विधायक सुधीर शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल और नकद पुरस्कार बांटे। विजेता को डेढ़ लाख, उप विजेता को एक लाख और तीसरे स्थान पर रहे सुशांत को 75 हजार रुपए की इनामी राशि (Cash Price) मिली।
सृजन को मिला यंगेस्ट अवॉर्ड
धर्मशाला के रहने वाले 13 वर्षीय सृजन को यंगेस्ट अवार्ड (Youngest Award) से नवाजा गया। वुमन कैटेगरी में तनु अव्वल रहीं। इंडियन नेशनल कैटेगरी में प्रथम अक्षय कुमार, दूसरे सुशांत ठाकुर और योगराज तीसरे रहे। टीम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकाश एडवेंचर, द्वितीय स्थान एंटी ग्रैवेटी और तीसरा स्थान आकाश एडवेंचर-एक रहे।
पहली बार 5 मीटर के डायमीटर पर लैंडिंग
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप में मीट डायरेक्टर अजय कुमार ने बताया कि लैंडिंग पॉइंट (Landing Point) पर डायमीटर (Diameter) पहली बार पांच मीटर का रखा गया था। अमूमन लैंडिंग पॉइंट पर डायमीटर 10 मीटर का होता है। इससे प्रतिभागियों के लिए यह प्रतियोगिता और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई। अमूमन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में पांच राउंड होते हैं, लेकिन नरवाना में आयोजित इस प्री-वर्ल्ड कप में सात राउंड हुए।