-
Advertisement
Ladakh : माइनस 33 डिग्री के तापमान में पहुंचे Amitabh Bachchan
यह भी पढ़ें: Jammu-Srinagar Highway लगातार तीसरे दिन बंद, चार हज़ार से ज्यादा गाड़ियां फंसी
अब आप तस्वीर देख कर और माइनस 33 डिग्री का तापमान देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि क्यों चीन लद्दाख से फिलहाल पीछे हटा है, क्योंकि इतनी ज्यादा ठंड में किसी भी इनसान के लिए समय गुज़ारना काफी ज्यादा मुश्किल भरा है।
T 3774 – … went to Ladakh and back .. minus 33 degrees .. even this could ot save me from the cold .. !! pic.twitter.com/I2BduanyYY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 5, 2021
अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर (Picture) शेयर की है उसमें उन्होंने स्नो सूट, स्नो गोगल्स और ठंड से बचने के लिए मंकी कैप भी लगा रखी है, लेकिन ठंड बहुत ही ज्यादा है। इसलिए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि यहां तक कि ये भी मुझे सर्दी से नहीं बचा सकते। यहां यह भी बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीज़न होस्ट कर रहे हैं।