-
Advertisement
अमिताभ बच्चन ने Surgery के बाद फैंस को कहा शुक्रिया, शेयर की फोटो
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तबीयत खराब होने की खबर जबसे सामने आई उनके फैन्स काफी परेशान थे। बिग बी ने अपने फैंस की चिंता को समझते हुए उनके लिए अपनी हेल्थ अपडेट साझा की है। अमिताभ ने अपने पहले ब्लॉग में जानकारी दी थी कि उनकी सर्जरी (Surgery) होने जा रही है। हालांकि उन्होंने इस बात को बहुत कम शब्दों में लिखा था जिससे ज्यादातर लोग बस कयास ही लगा पा रहे थे। उन्होंने लिखा था – मेडिकल कंडीशन… सर्जरी …. ज्यादा कुछ नहीं लिख सकता।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत, जल्द करवानी होगी सर्जरी
अब ताजा ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स (Fans) का आभार व्यक्त किया है। इस ब्लॉग में अमिताभ ने अपनी कई तस्वीरें (Photos) शेयर की हैं जिनमें उनके कान पर टेप जैसा कुछ लगा नजर आ रहा है। तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी लिखा नहीं है। उन्होंने ब्लॉग में बस इतना ही लिखा है कि आपकी दुआओं और फिक्र के लिए मेरा प्यार और आभार।
T 3829 – Existence is a merciless complication .. an unresolved equation !!
हमारा अस्तित्व एक दयाहीन निर्मम जटिल उलझन है ; दो मात्राओं या संख्याओं का समीकरण जिसका समाधान या निराकरण अभी तक नहीं हुआ है
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2021
गौर हो कि 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन के ऊपर बॉलीवुड इंडस्ट्री के करोड़ों रुपए लगे हुए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ के पास काम की कोई कमी नहीं है और अब भी उन्हें धड़ाधड़ फिल्में मिलती जा रही हैं। झुंड, चेहरे, बटरफ्लाई, मेडे और ब्रह्मास्त्र जैसी उनकी कई फिल्में अभी रिलीज होनी हैं। इसी बीच जब उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई तो उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे।