-
Advertisement

Himachal Budget 2025 : आंगनबाड़ी केंद्र अब कहलाएंगे सह Primary Schools,3 से 6 साल के बच्चों की होगी देखभाल
Himachal Budget 2025 : सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपना तीसरा बजट (Budget) इस वक्त हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पेश कर रहे हैं। सीएम सुक्खू ने बजट पेश करते हुए कहा कि 18925 आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) को नजदीक के स्कूलों में रिलोकेट किया जाएगा। ये केंद्र अब आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल (Co-Primary Schools) कहलाएंगे इनमें 3 से 6 साल के बच्चों की देखभाल की जाएगी। इन केंद्रों में पूर्व पोषाहार को अब और ज्यादा पौष्टिक बनाया जाएगा। जिला स्तर पर पौष्टिक आहार खरीद की शक्तियां प्रदान की जाएंगी। सीएम ने बजट में बताया है कि 3000 डीजल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से ई-व्हीकल (E-vehicles) में बदला जाएगा। इलेक्ट्रिक बस पर 40 और डीजल पर 30 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। इसी तरह 1000 बस रूट युवाओं को प्रदान किए जाएंगे। हमीरपुर जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में ई-वाहन प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बेटी के जन्म पर होगा 25 हजार का बीमा, 21 साल की उम्र पूरी करने वाली बेटी को भी 1500 रुपए
-संजू चौधरी