-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/03/anganwadi-1.jpg)
विधानसभा के बाहर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने बोला हल्ला, मानदेय बढ़ोतरी को बताया नाकाफी
शिमला। आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सीटू (CITU) के बैनर तले विधानसभा (Vidhan sabha) के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन (Protest) किया। यूनियन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) के मानदेय में बढ़ोतरी को नाकाफी बताया है व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की सरकार के समक्ष मांग उठाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यूनियन (Anganwadi Workers Union) की प्रदेश महासचिव वीना ने बताया कि यूनियन लंबे समय से अपनी मांगों को सरकार के सामने उठा रही है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal : प्री प्राइमरी कक्षाओं में आंगनबाड़ी वर्कर्स की नहीं हुई तैनाती तो विस का होगा घेराव
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 300 और 500 की बढ़ोतरी नाकाफी है। हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को ग्यारह हजार न्यूनतम वेतन की तर्ज पर हिमाचल में भी न्यूनतम वेतन दिया जाना चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए और आंगनबाड़ी केंद्रों को ही प्री नर्सरी स्कूल (Pre Nursery School) बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी हैa ऐसे में सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को सुनना चाहिए। अगर ऐसे नही होता है तो अनिश्चिकालीन हड़ताल की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group