-
Advertisement
सनकी युवक ने कुत्ते को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट; बोला- बहुत भौंकता था…
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले में स्थित बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिगरिया बादशाह इलाके से बेजुबान जानवर के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले पंकज शुक्ला नामा एक सनकी युवक ने कुत्ते (Dog) के लगातार भौंकने से गुस्से में आकर कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या (Shot Dead) कर दी जिसके लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बेजुबानों के लिए कार्य करने वाली संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रमुख प्रियांशु जैन ने बाणगंगा थाने में शिकायत करने के बाद इस मामले का खुलासा हो सका है।
आरोपी की लाइसेंसी बंदूक जब्त; 12 बोर के दो खोखे बरामद
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुत्ता भौंकता और काटता था इसलिए उसने उसे मार दिया। हालांकि पूछताछ में आरोपी ये नहीं बता पाया कि कुत्ते ने किस-किस को काटा है। आरोपी युवक को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से लाइसेंसी 12 बोर बन्दूक के दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी पंकज की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है। अब पुलिस जिला दंडाधिकारी से निवदेन कर आरोपी के बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले पर पहली पहल करने वाली संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रमुख प्रियांशु जैन का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: Sundernagar: वन विभाग में कार्यरत महिला से सहकर्मी ने की अश्लील हरकतें, मामला दर्ज
बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। जब एक सनकी युवक ने एक कुत्ते को सीधा सड़क से उठाकर बड़े तालाब में फेंक दिया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसके कुछ दिन बात कुछ लड़कों ने जबलपुर में भी कुत्ते के साथ ऐसा ही किया था। ये दोनों मामले अभी शांत हुए नहीं थे कि कि इंदौर में भी एक सनकी युवक ने कुत्ते के भौंकने से परेशान होकर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।