-
Advertisement
Shimla युवक मर्डर- गुस्साए परिजनों का रेलवे पुलिस के खिलाफ हल्ला, एक आरोपी धरा
शिमला। पुरान बस अड्डे पर मारपीट के बाद युवक को रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर फेंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवक के परिजनों ने रेलवे पुलिस (Railway Police) पर ही मामले को दबाने का आरोप जड़ दिया है। गुस्साए युवक के परिजनों ने रेलवे पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी भी की। परिजनों का आरोप है कि सीसीटीवी (CCTV) फुटेज और चश्मदीद गवाह होने के बावजूद भी पुलिस ने आज तक कार्रवाई नहीं की है। परिजनों के हल्ले के बाद रेलवे पुलिस भी हरकत में आई और हत्या (Murder) का मामला दर्जकर आरोपी एक टैक्सी ऑपरेटर (Taxi Operator) को रेलवे स्टेशन के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो आरोपी फरार हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal : पुरानी रंजिश के चलते 8 युवकों ने 3 को बेरहमी से पीटा, एक घायल IGMC रेफर
बता दें कि युवक टेक चंद का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। आरोप है कि पुराने बस अड्डा में टैक्सी स्टैंड के कुछ टैक्सी ऑपरेटरों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंका है। युवक के साथ दो फरवरी की रात को मारपीट हुई और उसके बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। सीसीटीवी में कुछ टैक्सी ऑपरेटर युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। परिजनों के अनुसार मामले का एक चश्मदीद गवाह भी है।परिजनों का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाह होने के बाद भी रेलवे पुलिस ने अब तक मामले में कार्रवाई नहीं की है। आरोपियों को नहीं पकड़ा है। इसी से गुस्साए युवक के परिजन आज रेलवे पुलिस थाने के बाहर इकट्ठे हो गए और प्रदर्शन किया। मामले बढ़ता देख रेलवे पुलिस भी हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। दो अन्य फरार हैं। इनके अलावा कुछ अन्य टैक्सी वालों की भी इसमें संलिप्ता जताई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group