-
Advertisement
पुरानी पेंशन की बहाली के लिए करूंगा प्रयासः एनपीएस कर्मियों से बोले अनिल शर्मा
मंडी। सदर के विधायक अनिल शर्मा ( MLA Anil Sharma) ने एनपीएस कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि वे पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे। यह आश्वासन उन्होंने उनसे मिलने आए एनपीएस कर्मचारी महासंघ ( NPS Employees Federation)के प्रतिनिधिमंडल को दिया। वहीं उन्होंने इनकी मांग को बजट सत्र ( Budget session)के दौरान सत्र में प्रमुखता से उठाने का भरोसा भी दिलाया। बता दें कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधायकों के घर जाकर उन्हें ज्ञापन देने का अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कर्मचारी सदर विधायक अनिल शर्मा से उनके घर पर जाकर मिले। अनिल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी की तरह हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का जिसे साथ मिलता है उसकी सरकार प्रदेश में बनती है। कर्मचारियों की जो भी जायज मांगें हैं उन्हें पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः बाजे-गाजे के साथ होगा मंडी के शिवरात्रि महोत्सव आयोजन, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
एनपीएस कर्मचारी महासंघ ( NPS Employees Federation)के जिलाध्यक्ष लेख राज ने बताया कि प्रदेश भर में एनपीएस कर्मचारी विधायकों से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठा रहे हैं। विधायकों से बजट सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली के बिल को पास करवाने की गुहार लगाई जा रही है। यदि इस बार के बजट सत्र में पुरानी पेंशन की बहाली नहीं होती है तो प्रदेश के एक लाख कर्मचारी शिमला में विधानसभा का घेराव करेंगे और तब तक अपने घर नहीं जाएंगे जब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।