-
Advertisement
पिता के अधूरे सपनों को पूरा करेगा पुत्र, पोता लिखेगा दादा के जीवन पर किताब
मंडी। सदर के विधायक अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने अपने दिवंग्त पिता पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) के अधूरे सपनों को पूरा करने और उनके बेटे आश्रय शर्मा (Aashray Sharma) ने अपने पिता के संघर्षपूर्ण जीवन पर किताब लिखने की बात कही है। आज दिवंग्त पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को लेकर घर पहुंचे दोनों पिता-पुत्र भावुक हुए और कैमरे के सामने अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। शाम करीब सात बजे पंडित सुखराम की पार्थिव देह उनके बाड़ी गुमाणू (Gumanu) स्थित निवास पर पहुंची। पार्थिव देह के घर पहुंचते ही सभी परिजन और कांग्रेसी नेता (Congress Leader) व कार्यकर्ता भावुक हो उठे। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अनिल शर्मा अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए।
यह भी पढ़ें: कल 12 बजे होगा पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार, सीएम भी पहुंचेंगे
उन्होंने कहा कि उन्हें पंडित सुखराम का पुत्र होने पर गर्व है। जो अधूरे सपने उनके रह गए हैं, वे उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे। अनिल शर्मा ने बताया कि राजनीति में रहते कभी पंडित सुखराम को अपने परिवार को समय देने का मौका नहीं मिला। अब वे परिवार के साथ ही रहते थे तो पूरा परिवार खुशहाल था, लेकिन भगवान (GOD) को शायद ये खुशियां मंजूर नहीं थी। वहीं, पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने कहा कि पंडित सुखराम जैसी शख्सियत इस धरती पर फिर कभी जन्म नहीं ले सकती। जितना संघर्षपूर्ण जीवन उनका रहा, उससे भावी युवी पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा, इसलिए वे अपने दादा के संघर्षपूर्ण जीवन पर किताब लिखेंगे, ताकि लोगों को उससे प्रेरणा मिल सके।
वहीं, पंडित सुखराम की पार्थिव देह के घर पहुंचते ही कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri), विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur), प्रकाश चौधरी और विक्रमादित्य सिंह ने पंडित सुखराम के निधन को एक अपूर्णिय क्षति बताया और उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। बता दें कि कल 11 बजे पंडित सुखराम की पार्थिव देह को ऐतिहासिक सेरी मंच पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। सेरी मंच पर ही सीएम जयराम ठाकुर सहित तमाम नेता और आम लोग उनके अंतिम दर्शन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page