-
Advertisement
चालक ने ट्रक में ईंटों के ऊपर छिपाकर रखी थी शराब की पेटियां, पुलिस ने पकड़ लिया
कुल्लू। हिमाचल में पंचायत चुनावों का दौर है ऐसे पुलिस पूरी चौकसी बरत रही है। इसी बीच जिला कुल्लू ( District Kullu) के आनी उपमंडल में कंड़ागई के पास पुलिस ने अबैध शराब ( Illegal liquor) की खेप बरामद की है। यहां पर शराब की पेटियों को एक ट्रक( Truck) में भरकर ले जाया जा रहा था। शराब को ईंटों के ऊपर तिरपाल से ढका हुआ था। इस संबंध में ट्रक ( एचपी-62 बी-9596 ) के चालक सुनील कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी दवाणा, माहोग तहसील करसोग को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: एक ही रात में Kullu Police ने पकड़ी 127 किलो चरस व 295 किलोग्राम गांजा
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आनी थाना के तहत जब करीब 3.30 बजे पुलिस दल गश्त पर कंडागई के पास था। इस दौरान सामने से एक ट्रक आता हुआ दिखा। चालक ने जब पुलिस को देखा तो ट्रक को संपर्क मार्ग पर ले जाकर खड़ा कर दिया किया। शक के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रक के पास जाकर तलाशी ली गई तो पिछले हिस्से (डाला) में शराब की पेटियां बरामद हुई। जिसमें अग्रेजी शराब की 21 पेटियां मार्का रॉयल स्टेग, एक पेटी मार्का ऑल सीजन तथा 6 पेटियां सिक्किम थ्री एक्स प्राइज रम रेयर बरामद की गई। लिहाजा सभी पेटियों में पुलिस ने 336 बोतलें शराब बरामद की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एचपी एक्साईज एक्ट 39(1)(ए) के तहत मामला दर्ज किया है।