-
Advertisement
महिला दिवसः हिमाचल की बेटी अंशुल मल्होत्रा को राष्ट्रपति कोविन्द को हाथों मिला नारी शक्ति पुरस्कार
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज हिमाचल की बेटी अंशुल मल्होत्रा को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया। शाल व टोपी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली अंशुल मल्होत्रा मंडी की पैलेस कालोनी की रहने वाली है। उन्हें यह पुरस्कार हथकरघा क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए दिया गया है।अंशुल मल्होत्रा शिल्प गुरु ओम प्रकाश मल्होत्रा की बेटी है और वह 16 साल से हथकरघा से जुड़ी हैं। अंशुल ने सात देशों में हथकरघा के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर भारत का नेतृत्व किया है। वह जर्मनी, चीन, मलेशिया, फिजी इत्यादि में हुई विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। जर्मनी में हुई एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। इसके बाद उनको चीन से बुलावा आया था। चीन में उन्होंने टैक्सटाइल उद्योग में डाई के कारण होने वाले पर्यावरण को नुकसान पर विचार रखे थे।
यह भी पढ़ें- बजट सत्रः बंद किए रूटों पर बसें ना चलाने पर बीजेपी विधायक ने अपनी सरकार को घेरा
President Ram Nath Kovind with the recipients of Nari Shakti Puraskar for the years 2020 and 2021 on the occasion of International Women’s Day at Rashtrapati Bhavan today. pic.twitter.com/mIITAzQXlw
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2022
अंशुल बचपन से ही पिता को शाल व टोपी आदि बनाते देखती थीं तो उनका झुकाव भी इस ओर हो गया। उन्होंने बीटेक भी टैक्सटाइल में की और पिता के कारोबार में मार्केटिंग देखती हैं। उनका विशेष ध्यान शाल आदि के डिजाइन को बेहतर करना होता है। इससे पहले सोमवार को अंशुल पीएम नरेन्द्र मोदी से भी मिली। इसदौरान उन्होंने पीएम को बताया कि नई पीढ़ी हथकरघा से दूर हो रही है तथा इसे शिक्षा के साथ जोडऩा जरूरी है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान तकली का जिक्र भी किया। वहीं अंशुल के पिता शिल्प गुरु ओम प्रकाश मल्होत्रा ने कहा कि बेटी ने देश में नाम रोशन किया है। वहीं उनकी माता कृष्णा मल्होत्रा और पति कपिल वैद्य ने कहा कि उन्हें अंशुल पर नाज है।
LIVE: President Kovind presents Nari Shakti Puraskar for 2020 & 2021 on International Women’s Day https://t.co/T9kQCtInR7
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2022