-
Advertisement
कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस को देख अनुराधा पौडवाल को आया गुस्सा, लगाई लताड़
Anuradha Paudwal: सावन के महीने में कांवड़ लिए शिव भक्त सड़कों पर नजर आ रहे हैं। कांवड़ यात्रा की कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इनमें एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों को गुस्सा आ गया है।
ये है कावड़ का असली रूप फुल मस्ती , योगी जी के श्रद्धालु ,,क्या भोले शंकर ऐसे ही रंग मंच सजाए होते थे दरबार में ? क्या ये डांस बालाएं शंकर जी के दरबार से आई है ,,,? pic.twitter.com/BO4BpgYaHH
— TANVIR RANGREZZ (@virjust18) July 21, 2025
इस वीडियो में डांसर्स अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं और उन्हें देखने खूब भीड़ भी इकट्ठा है। ये वीडियो देखने के बाद सिंगर अनुराधा पौडवाल ने भी आपत्ति जताई है। अनुराधा पौडवाल ने लिखा- कांवड़ यात्रा में हो रहा अश्लील डांस बंद हो, यह नॉनसेंस बंद कीजिए। अनुराधा पौडवाल का ये रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है।
कई लोगों को नागवार गुजरा
धार्मिक यात्रा के दौरान इस तरह का व्यवहार कई लोगों को नागवार गुजरा है। कांवड़ यात्रा एक पवित्र धार्मिक आयोजन माना जाता है और वहां अश्लीलता की जगह नहीं होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा-धर्म के नाम पर बेशर्मी का तमाशा चल रहा है। कांवड़ यात्रा की आड़ में मासूम बच्चों और युवाओं को नशे का आदी बनाया जा रहा है।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
