-
Advertisement
IBPS RRB Jobs: ग्रामीण बैंकों में पीओ व क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरु
आज के दौर में युवा सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं, अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बैंक में जॉब करने के इच्छुक हैंतो ये खबर आप को लिए भी हो सकती है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन ( IBPS) ने आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 8 जून 2021 से प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जून, 2021 है। अधित जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पदों पर भर्ती रोकी गई, पढ़ें क्या रहा कारण
ऑफिस असिस्टेंट- 5134 पद
ऑफिसर स्केल-1 – 3876 पद
ऑफिसर स्केल 2 एवं 3 – 1283 पद
आयु सीमाः ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। वहीं, ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम, ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम और ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम आयु का निर्धारण किया गया है। आयु की गणना 1 जून, 2021 के अनुसार की जाएगी।
शैक्षिक योग्यताः आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की हो। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में मिलेगी।
आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अगस्त, 2021 में किया जाना है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ऑफिसर्स स्केल 1 (पीओ) के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। जबकि, ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा। वहीं, ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए एकल परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर, 2021 को होगा।