-
Advertisement

गोरिल्ला ग्लू से ऐसे चिपके लड़की के बाल, छुड़ाने में लग गया एक महीना
अपने बालों को लेकर लड़कियां काफी सेंसेटिव होती हैं, लेकिन इसके लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी करती रहती हैं। दुनियाभर में टिकटॉक जैसे कई ऐप लोग इन दिनों खूब इस्तेमाल कर रहे हैं और तरह-तरह के वीडियो बनाकर इन ऐप पर अपलोड कर खुद को दूसरे से अलग दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ लोग इतनी बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं कि उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं होता। वाशिंगटन (Washington) में एक लड़की के साथ भी ऐसा कुछ हुआ।
यह भी पढ़ें:यहां कर्मचारियों को नहीं उनकी पत्नियों को दी जाएगी Salary, जानिए इसके पीछे की वजह
Update From : Tessica Brown aka #gorillagluegirl she's fine now guys Doctors used Some Liquid that melts glue to soften up and she will have to cut her hair ,may this be a lesson to others don't risk it💔.#gorillaglue #TessicaBrown pic.twitter.com/GjnRCuhj3X
— #R750ewallet (@AirtimeData2) February 7, 2021
वाशिंगटन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें टेसिका ब्राउन (Tessica Brown) नाम की एक महिला ने अपने बालों को नया लुक देने के लिए गोरिल्ला ग्लू हेयर स्प्रे लगाकर बालों को सेट किया। इस महिला को नए हेयरस्टाइल के चक्कर में लेने के देने पड़ गए। दरअसल, ग्लू से जेसिका के बाल ऐसे चिपके कि उन्हें ठीक करने में उसे महीना लग गया और उसके बाल अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं।
You gotta shave yo head. Aint no other way sis.
And how the hell you thought industrial strength gorilla glue was just gonna wash out??pic.twitter.com/hkbnurcM8u
— Elon’s Musk (@StayWokey) February 4, 2021
जेसिका को अपने चिपके बालों को छुड़ाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके लिए उसने अस्पताल में जाकर डॉक्टरों की मदद भी ली। जेसिका ने इस वाकये का खुलासा करते हुए एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों देख चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वीडियो देखकर लोग जेसिका को चिढ़ा रहे हैं तो कुछ उसका समर्थन करते हुए उसे आगे ऐसा प्रयोग न करने की सलाह दे रहे हैं और कुछ बालों को छुड़ाने के लिए टिप्स भी दे रहे हैं।
Wow, I just watched the videos of #TessicaBrown #gorillagluegirl getting the glue out and it looks so painful. I looked at both products and their designs are similar to each other and I think she thought the #gorillaglue glue was the hair brand.
— Gwen (@thelovelygwen) February 7, 2021