-
Advertisement

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर CWPRS की स्वीकृति, मांझी खड्ड पर बनेगा ओवरहेड ब्रिज
पंकज नरयाल, धर्मशाला। प्रदेश सबसे बड़े जिला कांगड़ा के एयरपोर्ट विस्तार को लेकर मांझी खडड (नदी) पर बनने वाले रनवे ब्रिज को लेकर सीडब्ल्यूपीआरएस (CWPRS) ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। वहीं जिला प्रशासन को एयरपोर्ट विस्तार के लिए सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट के लिए जल्द अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण (Kangra Airport expansion) की कवायद लंबे समय से चल रही है, लेकिन विभिन्न तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कई कार्य किए जाने हैं, जिन्हें अंजाम दिया जा रहा है।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 147 हेक्टेयर भूमि की जानी है अधिग्रहित
डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल (DC Kangra Dr. Nipun Jindal) का कहना है कि मांझी खडड पर रनवे ब्रिज बनाने की फिजिवल स्टडी का कार्य सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे को दिया गया था, जहां से जनवरी माह में प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, उसमें कहा गया है कि मांझी खडड (Manjhi Khad) पर रनवे ब्रिज का निर्माण संभव है। डीसी ने कहा कि सोशल इम्पेक्ट एसेस्मेंट(एसआईए) किसी भी भूमि अधिग्रहण को प्रथम चरण होता है, उसके संबंध में भी सरकार से अधिसूचना अपेक्षित है, जिसके संबंध में जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार की ओर से 2-3 दिन में अधिसूचना को जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद एसआईए का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार: पर्यटन के साथ खेल, सम्मेलन, शिक्षा और चिकित्सा का हब बनेगा जिला
डीसी कांगड़ा ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतू 147 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जानी है, जिसमें 123 हेक्टेयर निजी भूमि है, 24 हेक्टेयर के करीब सरकारी भूमि है। एसआईए की नोटिफिकेशन प्रदेश सरकार से होने के उपरांत तभी इसका सोशल इम्पेक्ट एसेस्मेंट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संभावना है कि 31 मार्च तक इस रिपोर्ट को भी फाइनलाइज कर लिया जाएगा।