-
Advertisement
तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश, CDS रावत समेत 14 थे सवार, 11 की मौत
कन्नूर। तमिलनाडु में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत अपने परिवार समेत सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। हादसे की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:सोनिया ने लगाया केंद्र पर संवेदनहीनता बरतने का आरोप, कहा-700 शहीद किसानों का सम्मान करें
गंभीर बात यह है कि हादसे के बाद से अब तक विपिन रावत का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस हादसे में दो लोग की मौत हो गई है। जबकि, प्रशासन और सेना की रेस्क्यू टीम ने तीन लोग को बचाया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का यह हेलीकॉप्टर एमआई सीरीज का था। इसमें दो इंजन होते हैं। अभी मौके पर छह एंबुलेंस मौजूद हैं।
कन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना है। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दी। अब खबर सामने आ रही है कि राजनाथ सिंह संसद की शीतकालीन सत्र में बयान दे सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group