-
Advertisement
HPBOSE 12th Result: प्लस टू आर्ट्स में अर्षिता ने प्रदेशभर में हासिल किया पहला स्थान
Arshita Kainth: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा सोमवार को घोषित किए गए 10 जमा 2 के वार्षिक परीक्षा परिणाम (Result) में जिला ऊना के डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने आर्ट्स और कॉमर्स में मेरिट में स्थान हासिल करते हुए जिला का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। प्लस टू आर्ट्स (Arts) में प्रदेश भर में पहला स्थान का हासिल करने वाली डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अर्षिता कैंथ (Arshita Kainth) ने अपनी सफलता के लिए स्कूल के अध्यापकों और माता-पिता को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए निश्चित रूप से कड़ी मेहनत करनी पड़ी है लेकिन आज वह मेहनत सुखद एहसास के रूप में सामने आई। अर्षिता का कहना है कि वह आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) का हिस्सा बनना चाहती हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा भी दी। अर्शिता ने कहा कि भविष्य में वह आईएएस अधिकारी बनकर प्रशासनिक सेवाओं में अपना योगदान देना चाहती हैं। अर्शिता के पिता नरेंद्र कुमार विदेश में नौकरी करते हैं। जबकि माता किरण बाला दुकान चलाती हैं।
ईशा ठाकुर ने कॉमर्स में हासिल किया तीसरा स्थान
दूसरी तरफ प्रदेश भर में प्लस टू कॉमर्स (Commerce) में तीसरा स्थान हासिल करने वाली इसी स्कूल की छात्रा ईशा ठाकुर का कहना है कि वह बैंकिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य निर्माण करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग को भी सराहा। ईशा ठाकुर (Isha Thakur) का कहना है कि परिश्रम का कोई भी विकल्प नहीं है परिश्रम के दम पर कोई भी व्यक्ति जीवन में कोई भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। ईशा ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर अधिक समय व्यतीत करती है हालांकि यह गलत नहीं है लेकिन यदि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन जैसे गैजेट्स का अपनी शिक्षा के लिए सकारात्मक प्रयोग किया जाए तो यह है निश्चित रूप से फलीभूत होता है।