-
Advertisement

सैंज के अग्निकांड प्रभावितों को आर्ट ऑफ लिविंग ने बांटे चूल्हे और बर्तन
महेंद्र/सैंज। कुल्लू ज़िले के बनोगी पंचायत के पटिहला गांव में पिछले दिनों लगी भीषण आग (Devastating Fire) से बेघर हुए परिवारों की गृहस्थी को बसाने का काम आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू चैप्टर (Art Of Living Kullu Chapter) के स्वयंसेवियों ने संभाला है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को चूल्हे तथा बरतनों के सेट (Burner And Utensil Set) बांटे हैं। ग्रामीणों ने संस्था और स्वयंसेवकों का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है। संस्था के कोऑर्डिनेटर सुंदर ठाकुर ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवियों ने इससे पहले बाढ़ पीड़ितों के लिए भी कई काम किए हैं। उन्होंने सैंज घाटी में हिमालयन उन्नति मिशन, एरा स्वयंसेवी संस्था और सिग्नीफाई लाइट्स की मदद से 88 स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट्स (Solar Lights) लगाए हैं।
सुंदर ठाकुर ने यह बताया कि आपदा के लिए राहत सामग्री पहुंचाने का काम अंशदान (Contribution) के माध्यम से होता है, जो सभी सदस्य आपस में चंदा कर इकट्ठा करते हैं। राहत कार्य में आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू चैप्टर के प्रशिक्षक सुशील, पूर्व अपेक्स सदस्य संतोष शर्मा, वर्तमान में डीडीसी सदस्य कविता तथा प्रेस प्रभारी सुशांत शर्मा आदि सम्मिलित रहे। संस्था की ओर से अग्निकांड प्रभावित भागीरथ, चमन लाल, दविन्द्र, वीर सिंह, चुनी लाल, पूर्ण चन्द, यश पाल, विहारी लाल, गिरधारी लाल, किश्न चन्द, निरत, घनश्याम, निर्मला, नारायण, कलू देवी को राहत सामग्री प्रदान की गई।