-
Advertisement

गलत दिशा में जा रहा देश, गहलोत बोले-विपक्ष को बनाया जा रहा दुश्मन
Ashok Gehlot Attacked BJP: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Former Rajasthan CM Ashok Gehlot)ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश गलत दिशा में जा रहा है, जहां विपक्षी नेताओं को दुश्मन समझा जा रहा है और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।
गहलोत ने इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इसका दुरुपयोग हुआ है और इससे चुनावी पारदर्शिता खत्म हो रही है।
सारी संपत्तियों का संचालन AJL के पास
नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case)की ‘सच्चाई’ बताने शिमला पहुंचे राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि AJL एक सार्वजनिक कंपनी है, जो 1938 में स्वतंत्रता आंदोलन को समर्थन देने के लिए बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि अखबारों की आय का स्रोत विज्ञापन होता है, और जब आर्थिक स्थिति बिगड़ी तो यंग इंडिया (Young India)नाम की गैर-लाभकारी संस्था के माध्यम से देनदारियां चुकाने की कोशिश की गई। यंग इंडिया से किसी को कोई निजी लाभ नहीं हुआ, सारी संपत्तियों का संचालन AJL के पास ही है।
बीजेपी के पास वाशिंग मशीन है
गहलोत ने आरोप लगाया कि इस मामले में बीजेपी (BJP) ने बदले की भावना से ED का इस्तेमाल किया। इस केस में सुब्रमण्यम स्वामी खुद पीछे हट गए थे, लेकिन सरकार ने दोबारा इसे उठाया। 9 साल तक मामला पेंडिंग रहा और फिर इसे राजनीति के हथियार के रूप में लाया गया। कि ED की कनविक्शन रेट केवल 8 प्रतिशत है, लेकिन 98 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास वाशिंग मशीन है, पार्टी में शामिल होते ही केस खत्म हो जाते हैं।
35 साल में गांधी परिवार का कोई सदस्य पद पर नहीं
गांधी परिवार (Gandhi Family) को लेकर गहलोत ने कहा कि पिछले 35 साल में परिवार का कोई सदस्य पद पर नहीं रहा, फिर भी उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पीएम खुद कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, लेकिन यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। गहलोत ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी, संसद में राहुल गांधी के उठाए सवालों और विपक्ष को दबाने की कोशिशों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की विरासत है और उसे खत्म करने की साज़िशें नाकाम होंगी।
संजू चौधरी