-
Advertisement
बिलासपुर में पुलिस की बड़ी कारवाई, युवक के घर एएसपी ने मारा छापा; पकड़ी नगदी, चरस और चिट्टा
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के डियारा सेक्टर में गुरुवार शाम को पुलिस की टीम ने एक घर में छापामारी (Raid) की है। इस छापेमारी में पुलिस के हाथ नगदी के साथ चरस और चिट्टा लगा है। एएसपी अमित कुमार सहित सदर एसएचओ यशवंत सिंह की अगुवाई में यह छापमारी की गई। पुलिस ने डियारा सेक्टर वार्ड नंबर आठ के एक युवक के घर में लगभग पांच घंटे तक सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया। सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने युवक के घर से लेकर गऊशाला तक को खंगाला। इस दौरान पुलिस ने 2.85 लाख कैश, 0.33 ग्राम चरस व 1.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पांच घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने कई साक्ष्य भी जुटाए है। वहीं, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें: कैरी बैग लेकर जा रहा था युवक, पुलिस ने ली तलाशी तो मिली अढ़ाई किलो चरस
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नलवाड़ी मेले में पुलिस प्रशासन का ही एक कर्मचारी नाबालिग लड़के को चिट्टा (Chitta) बेचता हुआ पकड़ा गया था। ऐसे में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए थे। वहीं, सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की काफी फजियत भी हुई थी। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़े गए आरोपी पुलिस कर्मचारी की मदद से कई अन्य चिट्टे का सेवन व बेचने वालों को अब पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार शाम के युवक के घर में छापामारी की। बता दें कि बिलासपुर शहर का डियारा सेक्टर नशे का सेवन व आयात-निर्यात मामलों को लेकर कुछ समय से काफी चर्चाओं में रह रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन की भी पैनी नजर इस एरिया में लंबे समय से है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group