-
Advertisement
ब्रेकिंगः विस अध्यक्ष ने स्वीकार किए तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे
शिमला। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया (Vidhansabha Speaker Kuldeep Pathania) ने आज विधानसभा से अपना इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ( Three Independent MLA) के इस्तीफों को स्वीकार कर लिया है। तीनों निर्दलीय केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा अब विधानसभा के सदस्य नहीं रहे। देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर की सदस्यता आज से रद्द हो गई है।
चुनाव के कारण जांच पेंडिंग थी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया(Vidhansabha Speaker Kuldeep Pathania) ने तीनों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद कहा कि चुनाव के कारण जांच पेंडिंग थी। आज इनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है। दल बदल कानून के तहत याचिका पर सुनवाई होगी ।, मैंने दल बदल क़ानून के तहत सख्त ऑर्डर नहीं किया। इनकी इच्छा अनुरूप ही ऑर्डर किया है। उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Revenue Minister Jagat Singh Negi) की पेटीशन भी आई है, उस पर अभी फैसला नहीं दे रहा हूं। जाहिर है होशियार सिंह,आशीष शर्मा व केएल ठाकुर ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था और कांग्रेस के बागी 6 विधायकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।
देर से आया सही फैसला है- बोले केएल ठाकुर
इस्तीफा स्वीकार करने पर बोले केएल ठाकुर ने कहा कि देर से आया सही फैसला है।हम तीनों विधायक चाहते थे कि लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के साथ ही तीन सीटों पर उपचुनाव भी हों ताकि चुनाव आयोग का पैसा और समय बचे । उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर टिकट देगी तो नालागढ़ से जरूर चुनाव लड़ूंगा । केंद्र में बीजेपी की सरकार भारी बहुमत के साथ बनने जा रही है।
संजू