-
Advertisement
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह की आत्मकथा का हुआ विमोचन; CM जयराम ने दी बधाई
शिमला/मुंबई। हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर (Jairam Thakur) 15वें वित्तायोग के अध्यक्ष एनके सिंह (NK Singh) द्वारा लिखित पुस्तक ‘पोर्ट्रेट्स ऑफ पावरः हाफ ए सेंचरी ऑफ बींग एट रिंग साइड’ के आज मुंबई में आयोजित वर्चुअल विमोचन समारोह में वेबीनार के माध्यम से जुड़े। एनके सिंह को उनकी आत्मकथा लिखने पर बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि यह पुस्तक एक पुरूष की आत्मकथा (Autobiography) है जिसने कई दशकों तक भारत को विकट आर्थिक संकट से उबरने में सक्रिय भूमिका निभाई।
बीते वर्षों के आर्थिक इतिहास का आकलन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी
यह पुस्तक उन अनगिनत संस्थाओं का वर्णन भी करती है जिन्होंने आपसी सौहार्द से कार्य कर इन मुकाम को हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जय राम ठाकुर ने कहा कि एनके सिंह देश के शीर्ष नौकरशाहों में एक हैं जिन्हानें पीएम के सचिव, राजस्व एवं व्यय सचिव और योजना आयोग के सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वह भारत की शेष अदायगी भुगतान संकट के दौरान बहुपक्षीय संस्थानों के प्रधान वार्ताकार भी रहे। सीएम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तक पाठकों को भारत की व्यापक जटिलताओं विशेषकर आर्थिक क्षेत्र के मागदर्शन में सहायक सिद्ध होगी।
यह भी पढ़ें: #Corona से जंग जीत चुके CM जयराम ठाकुर लौटेंगे सचिवालय, इस दिन होगी Cabinet Meeting
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भारत के पिछले कुछ वर्षों के आर्थिक इतिहास का आकलन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एनके सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह पुस्तक उनकी उपलब्धियों के बारे में नहीं है, बल्कि पिछले पांच दशकों से भारत के विकास की यात्रा को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस आत्मकथा में उनके जीवनकाल के दौरान हुए सभी राष्ट्रीय एवं व्यक्तिगत आन्दोलनों को शामिल किया गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel