-
Advertisement

Himachal : तीन साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएंगे बीजेपी के मंत्री और MLA
ऊना। हिमाचल सरकार के मंत्री, विधायक और 2017 में रहे बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी जल्द ही जनता के सामने अपना तीन साल का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) रखेंगे। यह बात ऊना में पत्रकारवार्ता के दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (BJP state incharge Avinash Rai Khanna) ने कही। अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जयराम सरकार (Jai Ram Govt) के तीन साल बेमिसाल रहे है और तीन साल पूरे होने पर सरकार ने जनता के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया है। खन्ना ने कहा कि इसी तर्ज पर 68 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के नेता अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, ताकि जनता के बीच जाकर बताया जा सके कि 3 साल में क्या किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों पर मुहर लगाते हुए पंचायती व शहरी निकाय चुनावों में विजयी बनाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगमों के चुनावों में भी जनता बीजेपी को अपना मत देगी।
यह भी पढ़ें :- Una: सीमेंट के दामों को लेकर हिमाचल सरकार पर हमलावर हुई AAP, दी ये चेतावनी
वहीं, खन्ना ने कहा कि धर्मशाला (Dharamshala) में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आने वाले तीन माह का रोड मैप तैयार करने के साथ ही मिशन रिपीट 2022 (Mission Repeat 2022) को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। खन्ना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 6 सालों में जनता की उम्मीदों के अनुरूप काम किया है और देश को एक कुशल नेतृत्व दिया है। खन्ना ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आज नेता, नेतृत्व और दिशा विहीन पार्टी बनकर रह गई है। अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रदेश किसान बिल किसानों के हित में है और मोदी सरकार ने किसानों के लिए वह किया है जो कोई नहीं कर पाया। किसान सम्मान निधि, सोयल हेल्थ कार्ड, यूरिया की कमी को दूर करना अनेक ऐसे फैसले किए हैंए जिससे किसानों की आर्थिकी में परिवर्तन आ रहा है।