-
Advertisement
करियाड़ा में स्वयं सहायता समूहों को समझाई पांच सूत्रों की अनिवार्यता
देहरा। सवेरा संस्थान रैंखा ज्वालामुखी ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) धर्मशाला के सौजन्य से देहरा विकास खंड के अंतर्गत करियाड़ा गांव में स्वयं सहायता समूह (Self help group) की महिलाओं के लिए एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यातिथि के रूप में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक अरुण खन्ना ने की। उन्होंने समूहों की महिलाओं को सुचारू कार्य संचालन के लिए पांच सूत्रों की अनिवार्यता बताई। उन्होंने कहा कि समूहों की नियमित बैठक होनी चाहिए व जरूरत के हिसाब से ऋण लिया जाए ताकि ऋण की वापसी समय पर हो सके। इसके अलावा उन्होंने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं संबंधित जानकारी दी।
यह भी पढ़ें :- सराज क्षेत्र के लोगों को घरद्वार मिलेगा न्याय, CM Jai Ram ने थुनाग में सिविल कोर्ट का किया शुभारंभ
पीएनबी घलौर शाखा प्रबन्धक विनय राणा, हिमाचल ग्रामीण बैंक भड़ोली गुरवचनसिंह, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक अधवाणी अंकुश कुमार व कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक मूहल सोनी ने मुद्रा योजना, सुकन्या योजना, अटल पैशन योजना, फसल बीमा और आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विकास खण्ड देहरा की पूर्व अध्यक्ष सुलेखा चौधरी ने भी महिलाओं के सशक्तिकरण पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में 14 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।