-
Advertisement
कालकाजी मंदिर में हुए हादसे पर B Praak ने जताया दुख, कहा- जान से बढ़कर कुछ नहीं
Kalkaji Mandir: नेशनल डेस्क। दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सिंगर B Praak के परफॉर्मेंस के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आई है। शनिवार देर रात माता के जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्टेज टूट कर ढह गया और मंदिर में हड़कंप मच गया। वहीं, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग गंभीर घायल हुए।
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर परिसर में हादसे में हुई जनहानि और कई लोगों के घायल होने की सूचना अत्यंत हृदय विदारक है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय वेदना सहन करने की शक्ति दें।
विनम्र श्रद्धांजलि#KalkaJiMandir pic.twitter.com/9ceNi8K1oI
— Sahiram Pahalwan MLA (@SahiramPahalwan) January 28, 2024
दिल दहला देने वाली घटना पर सिंगर B Praak ने गहरा दुख जताया है और एक वीडियो शेयर कर ऐसी मुसीबतों की रोकने की गुजारिश की है। बी प्राक ने कालकाजी मंदिर घटना को लेकर कहा कि ‘बहुत ही दुख हुआ और मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि पहली बार मेरे सामने जहां मैं गा रहा हूं ऐसा कुछ हुआ’।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘मां कालका मंदिर में जो भी हादसा हुआ बहुत ही दुख की बात है जिन्हें भी चोंटे आईं, मैं उम्मीद करता हूं कि वो सब ठीक हों और बहुत जल्दी ठीक हो जाएं।’ बी प्राक ने कहा कि मैं आगे से यही कहूंगा कि प्रबंधन बहुत जरूरी है, प्रबंधन ने वहां पर लोगों को समझाया भी बहुत कि आप पीछे हो जाएं पर ये आप सबका मां के लिए प्यार है, मेरे लिए प्यार है, पर हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है, बच्चों का, बुजुर्गों का, क्योंकि जान से बढ़कर कुछ नहीं है।’ उन्होंने अंत में कहा कि मैं फिर से आऊंगा जब मां की इच्छा होगी तो हम फिर से आएंगे।